आज 'कॉकटेल 2' से जुड़ी एक मजेदार और चर्चित झलक सामने आई, जब फिल्म के निर्देशक होमी अदजानिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल परशाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन की पूल पार्टी करते हुए तस्वीर शेयर की हैं। पिस्ता थीम वाली इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तुरंतधूम मचा दी और फैंस के बीच उत्सुकता और भी बढ़ा दी।
तस्वीर में तीनों स्टार्स भीगे हुए नजर आ रहे हैं, बैकग्राउंड में फिल्म का क्लैप बोर्ड और बोल्ड में लिखा है ‘कॉकटेल 2’। ये साफ है कि या तो ये फिल्मका कोई सीन है या शूटिंग के बीच की मस्ती का हिस्सा। खास बात यह है कि शाहिद कपूर बाथरोब में नजर आ रहे हैं, वहीं कृति और रश्मिका ने कूलकैजुअल्स में पूलसाइड एंजॉय किया।
फिल्म की शूटिंग इन दिनों इटली के खूबसूरत लोकेशनों पर चल रही है और यह 2012 की हिट फिल्म कॉकटेल का आधिकारिक सीक्वल है। लेकिनइस बार कहानी पूरी तरह नई है, नए किरदारों के साथ। इस सीक्वल को डायरेक्ट कर रहे हैं होमी अदजानिया, जबकि प्रोडक्शन की कमान संभाल रहीहै दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स।
हाल ही में कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर रश्मिका की फिटनेस की तारीफ करते हुए चुटकी ली थी कि वो हर वक्त जिम में ही वर्कआउट करती रहती हैं।इस मस्ती भरे माहौल में शूट हो रही कॉकटेल 2 न केवल एक रोमांटिक ड्रामा है, बल्कि इसमें दोस्ती, रिलेशनशिप और कॉमिक ट्विस्ट्स का भी भरपूरतड़का देखने को मिल सकता है।
हालांकि फिल्म की कहानी को अभी गुप्त रखा गया है, लेकिन सेट से आ रही झलकियों और सितारों की आपसी केमिस्ट्री देखकर फैंस को इस फिल्मका बेसब्री से इंतज़ार है। कॉकटेल 2 के 2026 के अंत तक रिलीज़ होने की संभावना है, और अगर इन तस्वीरों से कुछ साबित होता है, तो वो ये कि येफिल्म फुल ऑन एंटरटेनमेंट पैकेज बनने वाली है!