बिलकुल उसी दर्द, उसी खामोशी और शायद एक नए बदले के साथ। अभिनेता इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आवारापन 2’ की शूटिंग आजसे शुरू हो गई है, और फैंस के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं। 2007 में रिलीज हुई 'आवारापन' भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमालन दिखा पाई हो, लेकिन समय के साथ यह फिल्म कल्ट फैनबेस बना चुकी है—खासतौर पर इमरान हाशमी के किरदार शिवम के लिए, जिसकी चुप्पीभी चीखती थी। और अब, 18 साल बाद, वही किरदार एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार है।
'आवारापन 2' का निर्देशन कर रहे हैं नितिन कक्कड़, जबकि फिल्म को लिखा है बिलाल सिद्दीकी ने। निर्माण कर रहे हैं विशेष भट्ट, विशेष फिल्म्स केबैनर तले। पहले शेड्यूल की शूटिंग इस वक्त बैंकॉक में चल रही है, जहां से फिल्म के मुहूर्त शॉट की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की गईहै। इमरान हाशमी ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "शिवम की वापसी... एक नई कहानी के साथ।"
हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि सीक्वल में शिवम की पुरानी कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा या पूरी तरह नई कहानी देखने को मिलेगी, लेकिनफैंस के बीच उत्साह अपने चरम पर है। ‘आवारापन’ के सीक्वल की मांग फैंस लंबे समय से कर रहे थे, और जब इमरान के जन्मदिन पर इसकीआधिकारिक घोषणा हुई थी, तो सोशल मीडिया पर मानो एक यादो की लहर छा गई थी।
‘तेरा मेरा रिश्ता पुराना’ जैसे गाने आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में हैं, और अब उम्मीद है कि ‘आवारापन 2’ सिर्फ शिवम की कहानी ही नहीं, बल्कि एकबार फिर दिल को छू जाने वाला म्यूजिक और गहरी भावनाओं से भरी कहानी भी लेकर आएगी। तो तैयार हो जाइए… क्योंकि शिवम लौट रहा है।