मुंबई, 23 मई, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। पाकिस्तान के कराची शहर में बीते एक सप्ताह के भीतर कोरोना संक्रमण के चलते चार लोगों की मौत हो गई है। इन सभी की मौतें आगा खान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में हुई हैं। मृतकों में अधिकांश बुजुर्ग थे और पहले से कई स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक हाल के दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे चिंता का माहौल है। कराची के श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. जावेद खान ने जानकारी दी कि पिछले एक सप्ताह से रोजाना 8 से 10 कोविड पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। इस बीच सिंध प्रांत की स्वास्थ्य मंत्री डॉ. आजरा पेचुहो ने हालात पर तत्काल टिप्पणी देने से इनकार किया है। पाकिस्तान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के एक अधिकारी ने बताया कि टेस्टिंग कम होने के बावजूद जितने सैंपल आ रहे हैं, उनमें से 10 से 20 प्रतिशत तक संक्रमित निकल रहे हैं, जिससे संक्रमण की वास्तविक स्थिति का अनुमान लगाना कठिन हो गया है।
भारत में भी कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालिया सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के 312 नए मरीज मिले हैं। इनमें केरल में 95, तमिलनाडु में 66 और महाराष्ट्र में 56 नए केस शामिल हैं। मुंबई से दो लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन मामलों के लिए कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट JN1 और उसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 जिम्मेदार हैं। हालांकि अभी तक इस बात के ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं कि ये वैरिएंट अधिक खतरनाक या तेजी से फैलने वाले हैं, फिर भी कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए यह लहर चिंता का कारण बन सकती है। कोरोना के मामलों में यह उछाल केवल भारत और पाकिस्तान तक सीमित नहीं है। एशिया के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण बढ़ रहा है। सिंगापुर में 13 मई तक 14,200 और थाईलैंड में 17 मई तक 33,030 नए मामले सामने आए हैं। वहीं हॉन्गकॉन्ग में भी 1042 नए केस दर्ज किए गए हैं। भारत में 12 मई के बाद से 11 राज्यों में संक्रमण के नए मामले मिले हैं, जिनमें केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। विशेषज्ञों ने फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में बताया है, लेकिन लगातार निगरानी और सतर्कता की आवश्यकता दोहराई है ताकि किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके।