IPL 2025 में चीते की रफ्तार से भी तेज गति से रन बनने वाले 5 बल्लेबाज
Source:
इसी बीच आईए हम आपको उन 5 बल्लेबाजों से मिलाते हैं, जो ऑरेंज कैप की रेस में इस सीजन सबसे आगे हैं। इनकी रफ्तार चीते की गति से भी तेज है।
Source:
नंबर 1 पर गुजरात टाइटंस के लिए वरदान बने बल्लेबाज साईं सुदर्शन का नाम आता है। बाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज 12 मैचों की 12 पारियों में 617 रन बना चुका है।
Source:
दूसरे नंबर पर साईं सुदर्शन के साथी ओपनर शुभमन गिल का नाम आता है। गुजरात टाइटंस के कप्तान ने 12 मैचों की 12 इनिंग्स में 601 रन बनाए हैं।
Source:
तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के लिए मैच विनर बने सूर्यकूमार यादव का नाम है। सूर्या ने इस सीजन में 13 मैचों की 13 पारियों में 583 रन बनाए हैं।
Source:
चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के धांसू ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 14 मैचों की 14 पारियों में 559 रन बनाए हैं। हालांकि, उनका सफर अब खत्म हो गया है।
Source:
ऑरेंज कैप की सूची में पांचवें नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है। विराट ने 11 मैचों की 11 पारियों में 505 रन बना चुके हैं।
Source:
Thanks For Reading!
भाई की उन्नति के लिए रक्षा बंधन पर करें ये काम
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/dharma/भाई-की-उन्नति-के-लिए-रक्षा-बंधन-पर-करें-ये-काम/2196