महाशिवरात्रि पूजा की थाली में क्या-क्या रखना चाहिए?
Source:
भगवान शिव को जलाभिषेक जरूर करना चाहिए। उसके लिए जल, गंगा जल, दूध, दही, शहद आदि चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source:
शिव जी को बेलपत्र बहुत पसंद है, इसलिए अपनी पूजा की थाली में बेलपत्र जरूर रखें। इससे शिव भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
Source:
महादेव को धतूरा, भांग, आक आदि बेहद प्रिय हैं। इन्हें भी आप अपनी पूजा की थाली में रख सकते हैं। श्रद्धा भाव से अर्पण की गई ये चीजें जीवन में सौभाग्य का द्वार खोलती है।
Source:
भस्म शिव जी का प्रिय श्रृंगार है। इसे भी आप पूजा की थाली में रखें। इसके अलावा रुद्राक्ष माला भी रखें और पूजा के समय शिव जी के मंत्रों का जाप करें।
Source:
भगवान शिव को चंदन की शीतलता बहुत पसंद है, इसलिए अपनी पूजा की थाली में चंदन अवश्य रखें। इससे शिव जी का आशीर्वाद मिलता है।
Source:
पूजा की थाली में घी के साथ दीया भी रखें और पूजा करते समय शिव जी को घी की आरती लगाएं। इससे महादेव प्रसन्न होते हैं।
Source:
फूलों में आप सफेद फूल का उपयोग करें। पूजा की थाली में सफेद फूल और भोग के लिए सफेद मिठाइयां रखें। इनके अलावा लाल मोली भी शिव जी चढ़ाते हैं, तो आप पूजा की थाली में इसे भी रख सकते हैं।
Source:
Thanks For Reading!
कैल्शियम की कमी होते ही महिलाओं के शरीर में दिखते हैं ये 6 बदलाव, तेजी से गलने लगता है ढांचा, जान लें वजह
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/health/कैल्शियम-की-कमी-होते-ही-महिलाओं-के-शरीर-में-दिखते-हैं-ये-6-बदलाव -तेजी-से-गलने-लगता-है-ढांचा -जान-लें-वजह/2093