सोशल मीडिया की दुनिया में अफवाहों और भ्रामक दावों का फैलना कोई नई बात नहीं है। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है और उन्हें जेल भेजने का निर्णय लिया गया है। यह दावा यूट्यूब चैनल "a.sharmaexpress" द्वारा अपने वीडियो थंबनेल और शीर्षक में किया गया है।
हालांकि, जब इस वीडियो की तथ्यात्मक जांच (Fact Check) की गई, तो मामला पूरी तरह फर्जी निकला।
क्या है वायरल दावा?
-
यूट्यूब चैनल a.sharmaexpress के वीडियो थंबनेल में दिखाया गया कि "PM मोदी और अमित शाह पर FIR दर्ज, जेल भेजे जाएंगे"
-
यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लाखों लोगों तक पहुंच गया।
-
सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे सच मानते हुए गंभीर प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया।
PIB फैक्ट चेक ने किया खुलासा
भारत सरकार की अधिकृत संस्था प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया।
PIB ने स्पष्ट किया कि:
✅ यह दावा पूरी तरह फर्जी है।
✅ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
✅ वायरल हो रहा वीडियो और उसका दावा झूठा और भ्रामक है।
✅ इसका मकसद केवल जनता को गुमराह करना और दुष्प्रचार फैलाना है।
लोगों को दी गई चेतावनी
PIB और अन्य सत्यापन एजेंसियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे:
-
ऐसे फर्जी और सनसनीखेज दावों से बचें।
-
किसी भी जानकारी को आधिकारिक स्रोतों से पुष्टि किए बिना साझा न करें।
-
सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक कंटेंट से सावधान रहें।
-
फर्जी खबरों को रिपोर्ट करें और जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनें।