मुंबई, 23 मार्च, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। विदेश मंत्री एस जयशंकर 3 आसियान देशों सिंगापुर, फिलिपींस और मलेशिया के दौरे पर हैं। इस दौरान आज उन्होंने सिंगापुर में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उद्योग की तरह आतंक का उत्पादन करता है। उन्होंने कहा कि भारत का मूड अब आतंकियों को दरकिनार करने का नहीं है। भारत अब आतंक की समस्या को नजर अंदाज नहीं करेगा। जयशंकर ने सिंगापुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी भी। जयशंकर नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में अपनी किताब 'व्हाई भारत मैटर्स' पर चर्चा कर रहे थे। तभी किसी ने उनसे पाकिस्तान पर सवाल किया। इस पर जयशंकर ने यह भी कहा कि हर देश एक स्थिर पड़ोस चाहता है। अगर स्थिर नहीं तो कम से कम पड़ोसी शांत हो। पाकिस्तान का नाम लिए बिना जयशंकर ने कहा हम अच्छा पड़ोसी मिलने के मामले में थोडे दुर्भाग्यशाली रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, आप एक पड़ोसी से कैसे डील करेंगे जो इस बात को छुपाता तक नहीं कि वो आतंक का इस्तेमाल देश को चलाने में करता है। इस बात को इग्नोर कर हम कोई रास्ता नहीं निकाल सकते। चीन से भारत के रिश्तों पर बोलते हुए जयशंकर ने कहा मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौति ये है कि भारत-चीन के बीच संतुलन कैसे बनाएं, दोनों देश 2 बड़ी ताकतें हैं जो आपस में पड़ोसी भी हैं। दोनों देशों का इतिहास और उनकी क्षमताएं उन्हें दुनिया से अलग करती हैं। ऐसे में दोनों देशों के बीच बातचीत जारी रखना अहम है। हालांकि, 2020 में हमें हैरानी हुई जब चीन ने बॉर्डर पर कुछ ऐसा किया जो दोनों देशों के बीच हुए समझौते का उल्लंघन था। चीन ने दोनों देशों के बीच संतुलन बनाने की बजाए उसे बिगाड़ दिया।