दक्षिण कोरिया के विपक्षी नेता ली जे म्युंग पर जानलेवा हमला हुआ है. चाकू से हमला उस वक्त हुआ जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तुरंत हमलावर को गिरफ्तार कर लिया. दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने बताया कि हमला 2 जनवरी, 2024 को दक्षिणी बंदरगाह शहर बुसान की यात्रा के दौरान हुआ।
Breaking: South Korean opposition leader Lee jae_myung stabb at press conference https://t.co/bdAxQUIF92
— John De Beloved (@Papacy1988) January 2, 2024
वह मामूली अंतर से राष्ट्रपति चुनाव हार गये
ली जे म्युंग दक्षिण कोरिया का राष्ट्रपति चुनाव भी लड़ चुके हैं. ली 59 साल के हैं और कोरिया की डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष हैं। 2022 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दिलचस्प मुकाबले में वह महज 0.73 फीसदी वोटों से हार गए. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमले के बाद वह बेहोश हो गए और अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें होश आया।
उनके कैंपेन मैनेजर पर भी हमला किया गया है
सामने आई तस्वीर में वह घायल अवस्था में लेटे हुए नजर आ रहे हैं। खून रोकने के लिए उसके गले में रुमाल बांधा गया है। हमले के बाद वह जमीन पर गिर पड़े और लोग उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े. उनके प्रवक्ता ने सुरक्षा चूक को लेकर चिंता जताई. आपको बता दें कि मार्च 2022 में उनके कैंपेन मैनेजर पर भी जानलेवा हमला हुआ था. हथौड़े से हमला कर उसे बेहोश कर दिया गया। इलाज के बाद वह ठीक हो गए.