21 मई को सुबह करीब 5:30 बजे पर्वतारोहियों का एक समूह हादसे का शिकार हो गया. माउंट एवरेस्ट के हिलेरी स्टेप पर एक हादसे में दो पर्वतारोहियों की मौत हो गई. सुबह कई पर्वतारोही अपने-अपने शिविरों की ओर लौट रहे थे. शिखर बिंदु पर हिलेरी स्टेप के पास मार्ग का एक हिस्सा अचानक ढह गया। जिससे कई लोग गिर गये. हालांकि, समय रहते बचाव कार्य चलाया गया। लेकिन ब्रिटेन के पर्वतारोही डेनियल पॉल पीटरसन और नेपाल के मकालू के संखुवासभा निवासी तेनजी शेरपा को बचाया नहीं जा सका।
नेपाल की राजधानी काठमांडू के सूत्रों के मुताबिक, दोनों पर्वतारोही ऑपरेशन 8K का हिस्सा थे। जो 13 मई को एवरेस्ट की चोटी के लिए रवाना हुए थे. बचाव अभियान समिट फोर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चलाया गया। इस अभियान के लिए गठित टीम का नेतृत्व नागा तेनजी शेरपा और पसांग शेरपा ने किया था। कुछ पर्वतारोहियों के गिरने की खबर है. जिसके बाद बाकी सभी को सुरक्षित बेस कैंप लाया गया. लेकिन दो लोगों की मौत हो गई.
इससे पहले मई 2019 में एवरेस्ट पर आयरिश और ब्रिटिश पर्वतारोहियों समेत 10 लोगों की मौत हो गई थी. ये लोग चोटी से 150 मीटर नीचे गिरे. उनकी मृत्यु की पुष्टि एवरेस्ट परिवार अभियान द्वारा की गई थी। खराब मौसम के कारण ये लोग नॉर्थ कोल पास की ओर लौट रहे थे. लेकिन उससे पहले ही एक हादसा हो गया. इससे पहले भी चरम सीमा पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक कई शव बरामद नहीं किए जा सके हैं.