मुंबई, 14 अप्रैल, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपनी ही पार्टी की महिला नेता को 'एक्सपोर्ट क्वालिटी' बता दिया। राठौड़ ने कहा, हम भी बिहार चुनाव में जाएंगे। मैंने तो कहा है कि वहां की एक्सपोर्ट क्वालिटी हमारे समाने बैठी है। इनको भी वहां भेजूंगा, सब को भेजूंगा। आपके कंधे से कंधा लगाकर हम सब खड़े रहेंगे। बिहार को विकासशील से विकसित प्रदेश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम सब निश्चित रूप से पूरा सहयोग करेंगे। मदन राठौड़ के अचानक इस तरह से बोलने पर महिला नेता भी झेंप गई। वहीं, समारोह में मौजूद अन्य नेताओं में भी इस बयान की चर्चा रही। दरअसल, मदन राठौड़ रविवार रात जयपुर में बिहार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रवासी स्नेह मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मदन राठौड़ के इस बयान को कांग्रेस ने शर्मनाक बताया है।
जिसके बाद कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके लिखा, बेहद शर्मनाक। ऐसे मर्यादाहीन शब्द महिला शक्ति को लेकर भाजपा नेताओं की मानसिकता बताते हैं। जिसके बाद, मदन राठौड़ ने साेमवार को जोधपुर में अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा, एक्सपोर्ट का मतलब है अच्छी क्वालिटी, अच्छी बहन, अच्छी बेटी, वह योग्य है, एक्सपर्ट है। आप शब्द का दुरुपयोग मत करिए। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। सुमन शर्मा मेरी बहन हैं। वह बिहार की बेटी और जयपुर की बहू हैं। वह महिला आयोग की अध्यक्ष रही हैं। वह योग्य नेत्री हैं। मैं तो चाहता हूं कि वह अन्य क्षेत्रों में जाकर काम करें, इसमें दिक्कत क्या है। कल भी हमने यही बात कही थी। बिहार की बेटी हमारे राजस्थान में आई। अब वे वहां जाकर भी हमारी पार्टी का प्रचार करें। अच्छी बातें मुखर होकर कहें।