टी-सीरीज़ ने मेट्रो इन दिनों फिल्म से आने वाले गाने ‘ज़माना लगे’ का टीज़र रिलीज़ कर दिया है। इस गाने को “आज की रूह के लिए एक आधुनिकग़ज़ल” बताया गया है। कैप्शन में लिखा गया — "जब संगीत और शायरी मिलते हैं, तो जादू होता है!" यह गाना 28 मई को रिलीज़ होगा, जबकिफिल्म 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ज़माना लगे एक मॉडर्न टच के साथ बनाई गई ग़ज़ल है, जिसमें भावनात्मक बोलों को आज की धुनों में पिरोया गया है। गाने का संगीत प्रीतम ने दियाहै, और इसे अरिजीत सिंह व शशवत सिंह ने आवाज़ दी है। बोल कैसर उल जाफरी और संदीप श्रीवास्तव ने लिखे हैं। यह टीम अपने गहरे औरअसरदार गीतों के लिए जानी जाती है।
फिल्म मेट्रो इन दिनों के निर्देशक अनुराग बसु हैं, जो पहले भी लाइफ इन अ मेट्रो, लूडो और बर्फी जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। अनुराग बसु और प्रीतमकी जोड़ी इससे पहले ये जवानी है दीवानी में भी धमाल मचा चुकी है। इस बार भी वे शहरी ज़िंदगी, रिश्तों और जज़्बातों की एक नई कहानी लेकर आरहे हैं।
फिल्म के कलाकारों की सूची बेहद प्रभावशाली है — आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेनशर्मा, अली फ़ज़ल, फातिमा सना शेख और सस्वत चटर्जी जैसे कई शानदार कलाकार इस फिल्म में नज़र आएंगे। यह फिल्म शहरी रिश्तों और इंसानीजुड़ाव की जटिलताओं को गहराई से दिखाने का वादा करती है।
निर्माता भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत, मेट्रो इन दिनों एक ऐसी फिल्म है जो लाइफ लाइफ इन ए मेट्रो की भावनात्मक और संगीतमय विरासत को आज कीपीढ़ी के लिए फिर से जीवंत करने जा रही है।
Check Out The Teaser:-