ताजा खबर

स्वतंत्रता दिवस पर वरुण धवन ने बॉर्डर 2 का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया

Photo Source :

Posted On:Friday, August 15, 2025

आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति से लबरेज फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट सामने आ गई है। मेकर्स ने स्वतंत्रता दिवस केमौके पर ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट का एलान करके सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक पोस्टर रिलीज़ किया है और कैप्शन में लिखा, "हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे...फिर एकबार...#Border2 सिनेमा घरो में 22 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी, #स्वतंत्रादिवस"

इस पोस्टर में सनी देओल कंधे पर तोप रखे नजर आ रहे हैं। पगड़ी लगाए सनी देओल की आंखों में वो ही जोश और जज्बा नजर आ रहा है, जो ‘बॉर्डर’ फिल्म में देखने को मिला था। इस पोस्टर में पीछे ‘हिंदुस्तान हिंदुस्तान’ गाना भी बज रहा है। साथ ही सेना के जवान तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं।पोस्टर में फिल्म की बाकी कास्ट के भी नाम लिखे हैं, जिनमें सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के नाम लिखे हुएहैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की कहानी इस बार 1971 के वॉर पर आधारित होगी। भारतीय सैनिकों और सैन्य अधिकारों ने इस युद्ध मेंजिस शौर्य का परिचय दिया था, वही सब इस फिल्म में दिखाया जाएगा। ‘बॉर्डर’ फिल्म की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है तो इस बात का फायदा नईफिल्म को भी मिलेगा। फिल्म 'बॉर्डर 2' के फर्स्ट लुक में भी सनी देओल को फैंस ने सराहा है। इस फिल्म को अनुराग सिंह निर्देशित कर रहे हैं। फिल्ममें जहां हीरो के तौर पर सनी देओल, दिलजीत दोसांझ हैं, वहीं एक्ट्रेस के तौर पर सोनम बाजवा नजर आएंगी।

Check Out The Post:-

Hindustan ke liye ladenge....phir ek baar! 🇮🇳🔥#Border2 hits theatres on Jan 22, 2026#HappyIndependenceDay! pic.twitter.com/JFycyn9hlm

— VarunDhawan (@Varun_dvn) August 15, 2025


मेरठ, और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. meerutvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.