शाहरुख़ खान की फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर 2023 को रिलीज़ हुई थी और यह फिल्म लोगों के दिलों को ऐसे छू गई कि अभीभी बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू बिखरा हुआ है। फिल्म का गाना 'चल वे वतना 'आज फाइनली रिलीज हो गया है औरशाहरुख़ खान ने इसको अपने सोशल मीडिया पर किया शेयर।
किंग खान ने गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अपनी मिट्टी, अपना देश कैसा भी हो, अपने लिए घर जैसा होता है। जबभी कोई इसे छोड़ कर जाता होगा। उसका दिल इस तरह का कोई गीत गाता होगा। चल वे वतना। ..फिर मिलांगे ...बैठकरलंबी बात करेंगे . प्रीतम, विदूषक और जावेद अली , मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ इस खूबसूरत गाने के लिए जो अब आपसबका हो चुका है। "
'चल वे वतना' गाना जावेद अली ने गाया है। इसमें शाहरुख खान, तापसी पन्नू और वरुण ग्रोवर हैं। यह गाना उन भारतीयों केबारे में है जो दूसरे देश की ओर जाते समय अपनी मातृभूमि को भावनात्मक रूप से अलविदा कहते हैं। इस गाने का वीडियो डंकर्सके संघर्ष को दिखाता है।
गाने की वीडियो रिलीज होते ही गाना काफी पसंद किया जा रहा है। ऑडियंस ने फिल्म के साथ साथ फिल्म के गानों को भीखूब प्यार दिया है।
फिल्म डंकी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो अवैध आव्रजन प्रवेश तकनीक 'डोंकी फाइट्स' पर आधारित है। फिल्म का निर्देशनऔर संपादन राजू हिरानी ने किया है और इसमें शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी हैं।