हाल ही में फिल्म एनिमल में बॉबी देओल ने अपनी अदाकारी से फिल्म की लीड रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना से ज्यादा वाह-वाही लूट रहे है, बॉबी देओल फिल्म में सपोर्टिंग रोल में दिखे, बेशक उनकी भूमिका छोटी है, लेकिन दर्शकों का उन्हें बेशुमार प्यार मिल रहा है।
एनिमल फिल्म में बॉबी देओल के किरदार का नाम अबरार है। फिल्म में जब अबरार के किरदार की एंट्री होती है तब एक गाने का मुखड़ा प्ले होता है, 'जमाल कुडू'। जब से फिल्म एनिमल रिलीज हुई है, तब से बॉबी देओल को चाहने वालों में इस गाने को लेकर एक अलग लेवल का उत्साह बना हुआ था। लोग जानना चाहते थे कि आखिर ये पूरा गाना कैसा है? लेकिन फिल्म में इस पूरे गाने को फिल्म के साथ रिलीज नहीं किया गया था। दर्शक अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बॉबी देओल से इस गाने के बारे में पूछ रहे थे। और आज ये पूरा गाना रिलीज हो गया है।
'एनिमल' के मेकर्स ने जब आज 'जमाल कुडू' गाने के ऑडियो को रिलीज किया तो लॉर्ड बॉबी के फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है। गाने का ऑडियो सभी सोशल मिडिया साइट पर वायरल हो रहा है। बॉबी देओल को चाहने वाले उस गाने पर रील्स बना कर पोस्ट कर रहे हैं।
उधर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से बॉबी देओल ने 'जमाल कुडू' गाने के ऑडियो के साथ एक मोशन पोस्टर शेयर किया है। इसमें वे अपने सिर पर एक ग्लास लिए बैठे दिख रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'इस गाने पर इतना प्यार लुटाने के लिए शुक्रिया। आपने कहा और हमने सुना, आज आप सबके लिए इस गाने को रिलीज कर रहे हैं'। आपको बता दें कि 'जमाल कुडू' हिंदी नहीं, बल्कि ईरानी गाना है। एनिमल में इसे हर्षवर्धन ने कंपोज किया है।